North Korean dictator Kim Jong is gravely ill and is fighting to the death. According to reports, his condition is very bad after a surgery. Meanwhile, US President Donald Trump has wished Kim Jong well. Kim Jong Un is famous for his stubborn attitude and dictator image all over the world. So let's tell you today how Kim Jong lives his life ..
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं और मौत से जंग लड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक एक सर्जरी के बाद उनकी हालत काफी खराब है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग के अच्छे सेहत की कामना की है. किम जोंग उन पूरी दुनिया में अपने अड़ियल रवैये और तानाशाह छवि के कारण फेमस हैं. तो चलिए आज आपको बताते है कि किम जोंग अपनी जिंदगी कैसे जीते हैं..
#KimJongUn #NorthKorean #oneindiahindi